case-registered-against-father-son-for-obstructing-government-work
case-registered-against-father-son-for-obstructing-government-work

शासकीय कार्य में बाधक बने बाप-बेटा पर केस दर्ज

राजगढ़, 04 अप्रैल (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम कलाली में नोटिस की तामील कराने गए चैकीदार के साथ बाप-बेटों ने मिलकर झूमाझटकी करते हुए मारपीट कर दी साथ ही नोटिस की तामील न करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम कलाली निवासी चैकीदार फूलसिंह (40) पुत्र दुर्गाप्रसाद भील ने बताया कि बीती शाम गांव के गोकुल पुत्र दौलत वर्मा के यहां नोटिस की तामील लेकर गया तो उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया और गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर गोकुल वर्मा, उसके बेटे हेमराज और श्याम ने झूमाझटकी करते हुए मारपीट की।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 353, 332, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in