case-of-theft-of-silver-ingots-in-vaishali-nagar-three-silver-ingots-recovered-from-accused-uncle-and-nephew
case-of-theft-of-silver-ingots-in-vaishali-nagar-three-silver-ingots-recovered-from-accused-uncle-and-nephew

वैशाली नगर में चांदी की सिल्लियां चोरी मामलाः आरोपित मामा-भांजे से तीन चांदी की सिल्लियां बरामद

जयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में डाॅक्टर सोनी के घर सुंरग खोद कर चांदी की सिल्लियों की चोरी के मामले में मुख्य षड़यंत्रकारी ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल निवासी राम मार्ग श्याम नगर और उसके भांजे जतिन जैन को जयपुर पुलिस द्वारा उत्तराखंड से गिरफ्तार कर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के हवाले किया गया था। जिस पर एसओजी ने पांच अप्रैल को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया गया। जहां आरोपितों ने पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही के आधार पर तीन और चांदी की सिल्लियां बरामद की गई है। अब तक 14 चांदी की सिल्लियां और 25 लाख 61 हजार 400 रूपये की बरामदी की जा चुकी है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्लियां चोरी के मामले में मुख्य षडयंत्रकारी ज्वैलर्स मामा- भांजे से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी चांदी की सिल्लियां बरामद होनी बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in