case-of-sitting-outside-house-two-sides-beat-up-case-filed-on-more-than-20
case-of-sitting-outside-house-two-sides-beat-up-case-filed-on-more-than-20

घर के बाहर बैठने की बात पर दो पक्षों में मारपीट, 20 से अधिक पर केस दर्ज

राजगढ़,17 मार्च (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के गाड़री मौहल्ले में घर के बाहर बैठने की बात पर दो पक्षों में मुंहवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते हुए मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के 20 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार गाड़री मौहल्ला निवासी पप्पू (45) पुत्र राजारामजी धनगर ने बताया कि बीते रोज घर के बाहर बैठने की बात को लेकर बारीखेल मौहल्ले में रहने वाले उमेर पुत्र जहीर अंसारी, नसीर पुत्र यासीन, सलमान पुत्र हबीव, इरशाद पुत्र इसलाम, जुबेर पुत्र बाबूभाई, सईद पुत्र हबीव, इशरार पुत्र इसलाम, इसलाक पुत्र यासीन सहित 4-5 अन्य गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर पत्थरबाजी करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं इरशाद (21) पुत्र इसलाम अंसारी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गाड़री मौहल्ले के मनीष, ललित और उसके पिता पप्पूलाल, अशोक पुत्र मोतीलाल, नारायण पुत्र दरयाव सहित 2-3 अन्य लोग गालियां देने लगे। विरोध करने पर पथराव करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के 20 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 323, 336, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in