Case of non-criminal murder on car driver's daughter filed after the death of three women in a road accident

सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत के बाद कार चालक बेटी पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज

राजगढ़, 14 जनवरी(हि.स.)। जिले के पचोर थाना पुलिस ने 15 दिन पहले ग्राम लसुड़लिया रोड़ पर कार पलटने से तीन महिलाओं की मौत के मामले में मर्ग जांच के आधार पर गुरुवार को कार चालक युवती के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 28 दिसम्बर को लसुड़लिया रोड़ पर टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीवाई 5468 पलट गई थी। हादसे में लसुड़लियाजागीर निवासी विदुषी (55) पत्नी स्व.राजबहादुरसिंह परमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं गंभीर रुप से घायल मृतिका की ननद उर्मिलाबाई(60) और सास प्रेमकुंवर(75) साल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसमें कार चालक सिमरन परमार (24)पुत्री स्व.राजबहादुर परमार भी घायल हुई। बताया गया है महिलाएं कार में सवार होकर पचोर बाजार करने जा रही थी, तभी लसुड़लिया रोड़ पर ग्राम पानिया के समीप कार पलट गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in