case-of-child39s-body-found-in-dirty-water-pit-family-refused-to-take-the-body-of-the-child
case-of-child39s-body-found-in-dirty-water-pit-family-refused-to-take-the-body-of-the-child

बच्चे का शव गंदे पानी के गढ्ढे में​ मिलने का मामला:परिजनों ने बच्चे का शव लेने से किया इन्कार

जयपुर,12 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सिविल लाईन्स फाटक पर शव को सडक पर रखकर प्रदर्शन करने का मामला शांत ही हुआ था कि रविवार की दोपहर ही करणी विहार थाना इलाके में तीन दिन पहले लापता हुए 11 साल को बच्चे का शव गंदे पानी के गढ्ढे में पड़ा मिला था। बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिस पर सोमवार को मामले ने तूल पकड लिया और मृतक बच्चे के परिजनों सहित सैकडों लोग एसएसएस मोर्चरी में पहुंचे और हत्या कर मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव ले जाने के मना कर दिया। पुलिस ने लोगों से समझाइश की। लेकिन परिजन अपनी मांग पर अडे रहे। मामला बढता देख सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल,थानाधिकारी करणी विहार जयसिंह बसेरा, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और परिजनों सहित लोगों को समझाइश कर शव का दांह संस्कार करने के लिए मनाते रहे। लेकिन परिजनों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अडे रहे। इस दौरान स्थानीय पार्षद राधेश्याम बोहरा, गिरधारीपुरा विकास समिति अध्यक्ष मानसिंह राठौड सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों से समझाइश की जा रही है, लेकिन परिजन शक के आधार पर पास ही रहने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडे हुए है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर इस मामले को लेकर पूछताछ भी की जा रही है। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि मृतक बच्चे रोहित का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन परिजन शव लेने से इन्कार कर रहे है। परिजनों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। फिलहाल हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। स्थानीय पार्षद राधेश्याम बोहरा ने बताया कि वह और स्थानीय निवासी पीडित परिवार के साथ है और पीडित को न्याय मिले व दोषी को सजा। इसके लिए वह अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देंगे। जरुरत पडी तो न्याय के लिए सडकों उतर कर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। मृतक बच्चे के पिता मनोहर नायक का कहना है कि जब तक बच्चे के मौत का कारण व आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक बच्चें का दांह संस्कार नहीं करुंगा। गौरतलब है कि मृतक रोहित शुक्रवार को लापता हो गया था। दिन में घरवालों ने आसपास के इलाके में तलाश करने के बाद रात को थाने पर सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू की तो आसपास के इलाके में कहीं पर भी बच्चे का मूवमेंट नहीं मिला। रविवार को कॉलोनी ने बस्ती के पास गंदे पानी के गढ्ढे में तलाशी के लिए पुलिस ने लोहे के सरिये से गंदे पानी में खोजबीन तो बच्चे की बनियान उलझ गई। शव को बाहर निकला तो लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in