case-filed-against-builder-of-illegal-building-with-the-help-of-fake-papers

फर्जी कागजात के सहारे अवैध इमारत बनाने वाले बिल्डर पर मामला दर्ज

मुंबई, 31 जनवरी, (हि. स.)। पालघर जिले के नायगांव पश्चिम कोलीवाड़ा स्थित सर्वे क्रमांक 15 में फर्जी कागजातों से चार मंजिला इमारत बनाने वाले बिल्डर पर वसई विरार मनपा ने मामला दर्ज करवाया है। वसई पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हालांकि दो दिन पहले मनपा ने इस अवैध इमारत पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार मनपा के प्रभाग आय के सहायक आयुक्त प्रताप कोली ने शनिवार को वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि नायगांव सर्वे क्रमांक 15 में बिल्डर प्रवीण कुमार कोली ने मनपा की बिना अनुमति के तीन विंग की चार मंजिला अवैध इमारत बनाई। बिल्डर ने ग्राहकों को फर्जी कागजात बताकर बिल्डिंग वैध बताई और कई फ्लैट बेच दिए। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मनपा आयुक्त गंगाथरन डी ने जब इसकी जांच की तो इमारत अवैध निकली। जिसके बाद आयुक्त ने सम्बंधित विभाग को इस इमारत पर तुंरन्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। दो दिन पहले मनपा के अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटील व सहायक आयुक्त प्रेम सिंह जाधव ने बुल्डोजर चलाकर पूरी इमारत को ध्वस्त कर दिया। फिलहाल वसई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in