case-against-six-including-mayor-gaurav-goyal
case-against-six-including-mayor-gaurav-goyal

मेयर गौरव गोयल समेत छह के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार, 19 फरवरी (हि.स.)। रुड़की में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर मेयर गौरव गोयल और उनके भाई समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित की ओर से 9 जनवरी को रुड़की गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गयी थी। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया था कि उसका पति मेयर गौरव गोयल के कार्यालय पर काम करता था। मेयर ने उनका 15 महीने का वेतन नही दिया। वेतन के सम्बंध में पति ने मेयर से बात की और कई लोगों को बताया। इस पर मेयर ने उसके पति को अपने घर बुलाया। पति अपनी मां के साथ 22 दिसम्बर को मेयर के घर गया। वहां मेयर गौरव गोयल, उनका भाई राजीव गोयल और आलोक सैनी मौजूद थे। तीनों लोगों ने उनके पति को गालियां दीं और लाठी-डंडों से मारपीट की। इससे पति की हड्डी भी टूट गई। गौरव गोयल ने पति को झूठे केस में फंसवाकर जेल भिजवा दिया। महिला के मुताबिक 25 दिसम्बर को गौरव गोयल ने एक व्यक्ति को उसके घर भेजा। उस व्यक्ति ने कहा कि पति को जेल से छुड़वाना चाहती हो तो मेयर गौरव गोयल से उनके घर जाकर मिलो। इस पर वह अपनी सास के साथ उनके घर गई।, सास को बाहर बैठा दिया गया। मेयर ने अंदर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।उसने विरोध किया और वापस घर आ गई। पति के जेल से छूटकर आने पर उसने उन्हें आपबीती बताई। इसके बाद वह पति के साथ तहरीर देने गंगनहर कोतवाली पहुंची। महिला का आरोप है कि 24 जनवरी को भी मेयर के साथियों ने एसडी इंटर कॉलेज के समीप मारपीट की। उसने इसकी शिकायत 29 जनवरी को एसएसपी हरिद्वार से की गई। उल्लेखनीय है कि तहरीर देने के बाद मेयर ने समर्थकों के साथ कोतवाली घेरी थी। अधिवक्ता सलमान आसिफ ने बताया कि मेयर गौरव गोयल, उनके भाई राजीव गोयल, आलोक सैनी, मनोज कश्यप, सार्थक गोयल और अनुज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in