car-riders-hit-pcr-vans-at-two-different-places
car-riders-hit-pcr-vans-at-two-different-places

अलग-अलग दो जगह कार सवारों ने पीसीआर वैनों को मार टक्कर

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। राजधानी में सोमवार को अलग-अलग दो जगह कार सवारों ने पीसीआर वैनों को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही है कि हादसों में किसी को भी खास चोट नहीं लगी। शास्त्री पार्क में कार सवार मौके पर मवेशी के कटे हुए अवशेष छोड़कर पीसीआर को टक्कर मारता हुए फरार हो गया। वहीं आनंद विहार में कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर के पास कार सवार ने पीसीआर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपित चालक माधव शर्मा को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है। शास्त्री पार्क मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश करने का प्रयास कर रही है। शास्त्री पार्क मामले में एएसआई इंद्रपाल सिंह उत्तर-पूर्वी जिले में पीसीआर जोन में तैनात हैं। सोमवार तड़के वह हवलदार गंभीर सिंह के साथ शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। उस पर कुत्ते भौंक रहे थे। पीसीआर लेकर इंद्रपाल कार के पास पहुंचे तो अचानक चालक ने कार भगा ली। वह पीसीआर को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। इंद्रपाल ने कार का पीछा भी करने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। पीसीआर वैन वापस मौके पर पहुंची तो देखा तो जहां कार खड़ी थी वहां पर मवेशी के कटे हुए अवशेष पड़े थे। लोकल पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दूसरा दूसरा हादसा भी सोमवार तड़के आनंद विहार में हुआ। यहां शाहदरा जोन में तैनात पीसीआर में तैनात सिपाही दुष्यंत वैन में गश्त कर रहे थे। इस बीच आनंद विहार पहुंचने पर सामने से आ रही कार ने इनकी पीसीआर वैन को टक्कर मार दी। हादसे में इनकी पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी कार चालक माधव शर्मा को मौके पर ही पकड़ लिया गया। वह नोएडा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in