car-falls-uncontrolled-in-indira-gandhi-canal-four-family-members-drown-in-accident

कार अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिरी, हादसे में एक परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत

जयपुर/हनुमानगढ,10 फरवरी (हि.स.)। हनुमानगढ जिले के टाउन थाना इलाके में लखुवाली के पास मंगलवार देर रात एक गाड़ी के नहर में गिर गई। हादसे में एक परिवार के चार लोगों के मौत हो गई। वहीं कार का चालक जान बाल-बाल बची। जिसके सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से रात भर से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शवों को बुधवार दोपहर नहर से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि चारों शव कार के अंदर थे। टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह हनुमानगढ जिले के संगरिया निवासी एक परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर के पास गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी लघुशंका के लिए रोड के उतरने के दौरान गाड़ी को मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इसमें विनोद कुमार,उनकी पत्नी रेनू, बेटी दिया और रिश्तेदार सुनिता भाटी सवार थे। चालक रमेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,हनुमानगढ़ तहसीलदार दानाराम सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। जहां पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया,जिसमें स्थानीय गोताखोर सहित आपदा प्रबंधन विभाग के गोताखोरों की मदद ली गई। मगर अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को सर्च अभियान में दिक्कत हुई। देर रात तक कार व उसमें सवार चार जनों का पता नहीं चल सका था। जिसके बाद बुधवार अलसुबह फिर से गोताखोरों की मदद से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। जहां बुधवार दोपहर को चारों के शव कार के अंदर ही मिले। जिन्हें बाहर निकाला गया। जांच में सामने आया कि मृतक विनोद कुमार सांगरिया के एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते थे। इसी स्कूल में गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी और सुनिता भाटी भी टीचर थीं। सभी सीकर में विनोद कुमार की बेटी दिया का कॉलेज में दाखिला करवाकर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in