विभिन्न संस्थानों का एजेंट बता नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी, आरोपित गिरफ्तार

by-pretending-to-be-an-agent-of-various-institutions-cheating-on-the-pretext-of-getting-a-job-the-accused-arrested
by-pretending-to-be-an-agent-of-various-institutions-cheating-on-the-pretext-of-getting-a-job-the-accused-arrested

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। खुद को विभिन्न संस्थानों का एजेंट बता नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाशों के गिरोह को कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी राजू मुखर्जी (38) के रूप में हुई है। आरोपित इंटरव्यू दिलवाने के बहाने पीड़ितों को कनॉट प्लेस या नेहरू प्लेस बुलाता था। इसके बाद वह धोखे से उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था। आरोपित इसी तरह की 20 से अधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी के चार मोबाइल फोन बरामद है। कोर्ट में पेश कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि नौ जून को कनॉट प्लेस थाने में जसमीत कौर नामक युवती ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने विभिन्न जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था। इसी दौरान राजू मुखर्जी नामक शख्स ने उससे फोन पर संपर्क किया। उसने बताया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा। आरोपित ने पीड़िता को इंटरव्यू दिलवाने के बहाने कनॉट प्लेस बुलाया। कनॉट प्लेस पहुंचने पर पीड़िता ने वॉशरूम जाने की बात की। वह आरोपित को अपना पर्स पकड़ाकर अंदर चली गई। कुछ देर बाद वह वापस लौटी तो आरोपित वहां से गायब था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अलावा टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपित की पहचान के प्रयास किए। काफी प्रयासों के बाद आरोपित की पहचान हो गई। पुलिस ने जांच के बाद न्यू उस्मानपुर पहला, पुश्ता, मेन रोड पर छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया कि वह लॉब ढूंढ रही लड़कियों के नंबर ढूंढकर उनको नौकरी दिलवाने के बहाने बुलाता था। इसके बाद उनका सामान लेकर फरार हो जाता था। आरोपित ने बताया कि वह अब तक इस तरह की बीच वारदातों को अंजाम दे चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in