by-downloading-the-social-media-app-the-thug-made-a-loss-of-172-lakh
by-downloading-the-social-media-app-the-thug-made-a-loss-of-172-lakh

सोशल मीडिया एप डाउनलोड करवाकर ठग ने लगाई 1.72 लाख की चपत

जयपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। करधनी थाना इलाके में एक शातिर ठग ने मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने और उसके नियम फाॅलो करने के दौरान एक व्यक्ति के खाते से एक लाख 72 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित के पास जब मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो पहले तो वह बैंक दौड़ा और उसके बाद थाने पर पहुंच कर मामला दर्ज कराया। ठगी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच अधिकारी एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि सालासर सिटी निवासी दिलीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने का मैसेज आया था। इसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एप कंपनी से होना बताया और कहा कि एप डाउनलोड कर लो, जिससे मुनाफा होगा। पीड़ित बहकावे में आ गया और जालसाज द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन कर एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद बैंक खाते से कई बार में 1.72 लाख रूपए निकल गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in