by-adding-pungent-powder-to-the-eyes-the-miscreants-looted-one-lakh-rupees-from-vegetable-agents
by-adding-pungent-powder-to-the-eyes-the-miscreants-looted-one-lakh-rupees-from-vegetable-agents

आंखों में तीखा पाउडर डालकर बदमाशों ने सब्जी आढ़ती से लूटी एक लाख रकम

औरैया, 21 फरवरी (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली इलाके में रविवार को फिर हाईवे पर अज्ञात मोटर साइकिल बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक सब्जी आढ़ती की आंखों में तीखा पाउडर डालकर तमंचे की नोंक पर एक लाख से अधिक रुपये लूट लिए। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। अयाना थाना के ग्राम तुर्कीपुर भगवानदास निवासी सुरेश बाबू कुशवाहा पुत्र मदनलाल रविवार की सुबह अपनी मोटर साइकिल से अपने भतीजे पूतन के साथ बाबरपुर स्थित मंडी समिति में सब्जी आढ़त पर जा रहे थे। उन्होंने भीखेपुर ओवरब्रिज से पहले पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपनी मोटर साइकिल मे पेट्रोल भराया जैसे ही मोटर साइकिल ओवर ब्रिज पर चढ़ रही थी तभी पीछे से आए अन्य मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने तीखा पाउडर उन पर फेंक दिया जिससे उनकी आंखों में थोड़ी सी जलन हुई लेकिन उसने अपनी मोटर साइकिल नहीं रोकी। थोड़ी दूर चलने के बाद पुनः पाउडर उनके ऊपर फेक दिया। जिससे आंखों में जलन होने लगी और सुरेश बाबू ने अपनी मोटर साइकिल रोक दी। रुकते ही तीनों लुटेरे युवको ने तमंचा लगा दिया। और कंधे से बैग खींच लिया और भाग गए। सुरेश बाबू ने बताया कि उनके बैग में करीब एक लाख तीन हजार रुपये थे, जिसे लुटेरे छीनकर भाग गए। घटना की सूचना उसने अजीतमल कोतवाली पुलिस को दी। लूट की जानकारी पर जनपद पुलिस अलर्ट हो गई। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने अजीतमल कोतवाली पहुंच कर घटना के संबंध में गहनता से जानकारी की ओर क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण और कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला को दिशा निर्देश दिए। वही देर शाम पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in