bvg-company-bribery-case-rajaram-gurjar-and-omkar-sapre-on-two-day-remand
bvg-company-bribery-case-rajaram-gurjar-and-omkar-sapre-on-two-day-remand

बीवीजी कंपनी रिश्वत मामला: राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे दो दिन की रिमांड पर

जयपुर, 30 जून(हि.स.)। बीवीजी कंपनी के 276 करोड़ के बिल के भुगतान की एवज में 20 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपित राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे को एसीबी ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। एसीबी महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। एसीबी के आला अधिकारी सख्ती के साथ दोनों आरोपितों से प्रकरण को लेकर पूछताछ करेंगे। सोनी ने बताया कि राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे का मोबाइल राज उगलेगा। 20 करोड़ रुपये की डील के प्रकरण में रीवेंशन आफ करप्शन और धारा 120 B के तहत राजाराम गुर्जर, बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे, संदीप चौधरी और निम्बाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही प्रकरण में गिरफ्तार किए गए राजाराम गुर्जर और ओमकार सप्रे के मोबाइल फोन एसीबी की ओर से सीज किए गए हैं। दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन जांच के लिए एफसएल मुख्यालय भिजवाए जाएंगे और आरोपितों के बीच चैटिंग के माध्यम से हुई बातचीत को रिकवर कर प्रकरण के अनुसंधान में बतौर साक्ष्य काम में लिया जाएगा। इसके साथ ही एसीबी की ओर से छापेमारी के दौरान सीज किए गए दस्तावेजों की जांच कर बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधियों और राजाराम गुर्जर के बीच में चल रहे रिश्वत के खेल की बारीकी से जांच की जाएगी। इसके साथ ही प्रकरण में नामजद किए गए अन्य लोगों को भी जल्द नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in