सड़क दुर्घटना में मंदसौर जिले के व्यापारी दंपत्ति की मौत, बेटा घायल

business-couple-in-mandsaur-district-killed-in-road-accident-son-injured
business-couple-in-mandsaur-district-killed-in-road-accident-son-injured

नागदा/उज्जैन, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नागदा शहर के समीप गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में मंदसौर जिले के एक व्यापारी जैन दंपत्ति का निधन हो गया। दुर्घटना में दंपत्ति का एक बेटा भी घायल हो गया, हालांकि बेटे को मामूली चोट आई, लेकिन अपने आंखों के सामने माता-पिता की मौत देख बेटा कुछ समय के लिए बेसुध हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक जैन दंपत्ति नागदा के समीप गांव पिलौदा बागला में अपने परिजनों के यहां एक पगड़ी व मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जांच अधिकारी एसआई रामसिंह भूरिया ने बताया कि विनोद पुत्र फकीरचंद उम्र 48 वर्ष निवासी गांव तितरोद थाना सुवासरा जिला मंदसौर अपनी पत्नी जयश्री जैन (45) व बेटे रेहान जैन (21) के साथ अपनी कार एमपी 14 सीडी 0397 में सवार होकर पिपलौदा जाने के लिए नागदा की और आ रहे थे। जैन दंपत्ति सुबह 8 बजे अपने गांव से पिपलौदा के लिए निकले थे। नागदा से लगभग 2 किमी दूर नपा के संभव गार्डन के समीप कार संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से उतर कर पलटी खा गई। दुर्घटना में मौके पर ही जैन दंपत्ति की मौत हो गई। कार में सवार जैन के बेटे रेहान ने बताया कि उनकी कार के सामने एक मवेशी आ गया था, जिसे बचाने के लिए पापा ने स्टीयरिंग घुमाई तो कार अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार कि गति काफी तेज थी। जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मंदसौर जिले से जैन समाज के कई गणमान्य नागदा पहुंचे। मृतक जैन का टेंट हाउस का व्यवसाय था और वह पद्मावती रिसोर्ट के संचालक भी थे। पुलिस ने मृग कायम कर मामल जांच में लिया है। दोपहर 2 बजे दोनों मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर गांव तितरोद पहुंचे और शाम 4 बजे अंतिम संस्कार हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/कैलाश सनोलिया/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in