burglary-in-chhapra-during-lockdown-theft-of-3-lakh-cash-and-similar-items-from-four-shops
burglary-in-chhapra-during-lockdown-theft-of-3-lakh-cash-and-similar-items-from-four-shops

 छपरा में लॉकडाउन के दौरान चोरों का उत्पात, चार दुकान से 3 लाख नगद समेत समान की चोरी

छपरा, 11 मई (हि.स.)। जिलेे के डोरीगंज थाना क्षेत्र मे लॉकडाउन के दौरान चोर सक्रिय हो गए हैं। चोरों ने मुसेपुर चौक स्थित अलग-अलग दुकानों सीमेंट छड़ दुकान,कोयला दुकान , किराना दुकान एवं जेनरल स्टोर दुकानों में ताला तोड़कर तीन लाख 17 हजार नगद तथा दुकान के सामान की चोरी कर ली । चोरी की घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर में हुई है।इस संबंध में मुसेपुर निवासी मंजू कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश राय ने बताया कि रोज की तरह वे सीमेंट की दुकान को बंद कर घर चले गए सुबह लौटे तो देखा कि छत पर जाने वाला सिढी घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर दुकान के अंदर कागज पत्तर बिखरे पड़े थे और गल्ला खुला था। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर दो लाख 75 हजार रुपये रखे हुए था जिसे चोरों ने चोरी कर लिया वही वीरेंद्र राय के किराना दुकान से सात हजार नगद तथा सामान रंजीत कुमार राय के जेनरल स्टोर से 15 हजार नगद तथा समान वहीं जितेंद्र कुमार सिंह कोयला दुकान से 20 हजार रुपये नगद चोरी की घटना बीती रात हो गई। इस संबंध में सभी दुकानदारों द्वारा डोरीगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हुई हैं। इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही उसका उद्भेदन भी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ गनपत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in