शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में चोरी, आरोपित गिरफ्तार

burglary-at-the-historic-christ-church-in-shimla-the-accused-arrested
burglary-at-the-historic-christ-church-in-shimla-the-accused-arrested

शिमला, 11 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के रिज मैदान पर स्थित ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में शातिर चोर ने सेंध लगा दी । क्राइस्ट चर्च में दबे पांव घुसा शातिर चोर चर्च के अंदर से पितल की तीन रॉड जिसकी कीमत 10 हजार आंकी जा रही है लेकर आराम से चलता बना । हैरत इस बात की क्राइस्ट चर्च के सामने राउड दा क्लाक पुलिस का पहरा लगा रहता है, यहां पर पुलिस गुमटी में दिन रात पुलिस जवान की डयूटी होती है,ऐसे में पिछली तरफ लगी खिडक़ी को तोडक़र शातिर अंदर प्रवेश कर गया और चोरी कर फरार भी हो गया और पुलिस को भनक तक नही लग पाई । ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में चोरी की यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है । बहराल पुलिस अभी शक के आधार पर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में चर्च की केयर टेकर अर्चना कुमारी ने बताया कि दस फरवरी को सुबह 10 बजे वह चर्च पहुंची। इस दौरान फर्श पर खून का धब्बा दिखा। आगे जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और पितल की तीन रॉड गायब थी। उन्होंने चर्च के फादर को इसकी सूचना दी। चर्च प्रबंधन ने सदर थाना पुलिस को चोरी के संबंध में सूचना भेजी। सदर थाना पुलिस की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं में कहीं इसका हाथ तो शामिल नहीं था। बता दे कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शातिर ने चर्च में प्रवेश करने के बाद पहले दान पात्र को तोडऩे की कोशिश की। दान पात्र मजबूत है। शातिर इसे तोड़ नहीं सका। इसके बाद शातिर वहां पर रखे रॉड को चुराकर भाग गया। शिमला के क्राइस्ट चर्च में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि पूर्व में हुई चोरियों में दान पात्र से कैश चुराया गया था। पुलिस ने पूर्व में हुई चोरियों के बाद ही चर्च प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरे लगाने की नसिहत दी थी। हैरत इस बात की कि आखिर बार बार चर्च में चोरी क्यो हो रही है । उधर इस मामले में शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला का कहना है कि चर्च में चोरी की घटना को लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है । पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in