bullets-fired-for-burying-a-dog
bullets-fired-for-burying-a-dog

कुत्ता दफनाने को लेकर चली गोलियां

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में कुत्ता दफनाने को लेकर कुछ लड़कों ने दो भाइयों से झगड़ाकर उन पर गोलियां चला दीं। गनीमत यह रही कि फायरिंग में दोनों युवक बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद आरोपित उसे फिर देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कुलदीप (30) परिवार के साथ शक्ति गार्डन, ज्योति नगर इलाके में रहता है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। शुक्रवार देर रात को कुलदीप का पालतू कुत्ता बीमारी के बाद मर गया। देर रात करीब 12.30 बजे कुलदीप अपने भाई रोहित के साथ कुत्ते को लेकर पास के खाली मैदान में दफनाने चले गए। दोनों भाई अभी मिलकर गड्ढा खोद ही रहे थे कि इस दौरान पास में रहने वाले अमर, सोनू चिकना और एक अन्य युवक वहां आ गए। तीनों ने कुलदीप से कहा कि कुत्ता यहां न दफनाए। इसको लेकर आरोपी कुलदीप व रोहित से तू-तू-मैं-मैं करने लगे। कहासुनी के दौरान एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर दोनों को धमकाना शुरू कर दिया। दोनों भाई डरकर भागने लगे। आरोपितों ने भागते हुए ही दोनों पर कई राउंड गोलियां चलाई। इसके बाद आरोपी दोनों को फिर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। शनिवार को कुलदीप ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के बाद इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कुलदीप व रोहित से भी पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in