bsf-seizes-yaba-tablets-from-stone-laden-truck-two-arrested
bsf-seizes-yaba-tablets-from-stone-laden-truck-two-arrested

बीएसएफ ने पत्थर से लदे ट्रक से जब्त की याबा टैबलेट्स, दो धराये गिरफ्तार

कोलकाता, 11 फरवरी (हि. स.)। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बुधवार देर रात दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35,400 रुपए की 118 याबा टैबलेट और 60,919 रुपए की 359 फेंसेडिल की बोतलें जब्त की है। गुरुवार को इस बारे में बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बुधवार देर रात बीएसएफ इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर बॉर्डर आउट पोस्ट घोजाडांगा, 153वीं वाहिनी के जवानों ने इलाके में बनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पत्थर से लदे एक ट्रक को रोका। ट्रक ड्राइवर व उसके साथी से पूछताछ के दौरान बीएसएफ के जवानों को कुछ संदिग्ध हरकतें दिखाई दी। ट्रक की तलाशी लेने पर पत्थरों के नीचे से 118 याबा टेबलेट और तीन फेंसीडिल की बोतलें तथा 17 अन्य कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई। ट्रक ड्राइवर एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक और सामान जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शौकत गाजी (58) एवंं इब्राहिम गाजी (18) के रूप में हुई है। वे उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट थाना अंतर्गत क्रमशः माजिरपाड़ा एवं नाकोड़ा ग्राम के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने खुलासा किया कि उसने यह लदा हुआ ट्रक सीमांतों पार्किंग एरिया से लिया है। यह ट्रक बसीरहाट इलाके के मोहम्मद अजीज गाजी का है। उसने बताया कि उसे यह मालूम नहीं था कि ट्रक के अंदर फेंसीडिल छुपाई गई है। 153वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर श्री जवाहर सिंह नेगी ने बताया कि तस्कर हमेशा तस्करी करने के अलग अलग तरीके अपनाते रहते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच बनी आईसीपी घोजाडांगा पर पत्थर से लदे हुए ट्रक को बारीकी से देख पाना काफी मुश्किल होता है। बावजूद इसके, हमेशा सजग रहने वाले जवानों की निगाहों से बचकर कुछ भी नहीं निकल सकता। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in