bsf-rescues-foreign-birds-from-smugglers-on-the-border
bsf-rescues-foreign-birds-from-smugglers-on-the-border

बीएसएफ ने सीमा पर विदेशी पक्षियों को तस्करों से बचाया

कोलकाता, 25 फरवरी (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने नदिया जिले के बॉर्डर आउटपोस्ट बीजापुर में तस्करों के चंगुल से 54 विदेशी पक्षियों को बचाया है। गुरुवार को बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि सीमा पर तस्करों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर जवानों ने चुनौती दी थी लेकिन घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए थे। हालांकि अपने पीछे पिंजड़ा छोड़कर भागे थे जिसमें से 54 विदेशी पक्षियां बरामद हुई हैं। इसमें दो रोजी शेफर्ड लव बर्ड, 27 वर्ड गेरीगर, एक टीमने पैरेट, दो मेजर मिचेल्स, चार कॉमन रैवेन, 18 वड गरिगक पक्षी हैं। इन सभी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in