bsf-caught-drug-and-injection-at-border
bsf-caught-drug-and-injection-at-border

बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा नशीली गोलियां और इंजेक्शन

कोलकाता, 13 फरवरी (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नशीली गोलियां और इंजेक्शन जब्त किया है। शनिवार को अर्द्धसैनिक बल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सुखी टेबलेट और शास्ति इंजेक्शन सीमा चौकी खजुरी से जब्त किया गया है। पुख्ता सूचना पर सेक्टर कोलकाता के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा के पास तलाशी अभियान चलाया। वहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया परंतु तलाशी के दौरान जमीन में गड़े हुए 02 प्लास्टिक बैग बरामद हुए जिसमें 11500 सुखी टेबलेट और 380 शास्ति इंजेक्शन निकले, जिनकी अनुमानित कीमत 2,68,000 रुपये है। पकड़े गए सामान को आगे की कानूनी कार्यवाई के लिए तेंतुलिया कस्टम ऑफिस को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in