brown-sugar-worth-rs-1-crore-seized-in-odisha39s-balasore
brown-sugar-worth-rs-1-crore-seized-in-odisha39s-balasore

ओडिशा के बालासोर में 1 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

भुवनेश्वर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की गई है। खुफिया सूचना पर एसटीएफ की टीम ने सात नवंबर को नया बाजार सब्जी मंडी के पास छापेमारी कर दो नशा तस्करों के कब्जे से 1.52 किलोग्राम वजनी ब्राउन शुगर जब्त की थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अशोक कुमार बेहरा और विजय कुमार यादव के रूप में हुई है। एसटीएफ ने कहा कि बेहरा स्थानीय निवासी है, जबकि यादव पटना का रहने वाला है। आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसटीएफ ने 2020 से अब तक 43 किलो से ज्यादा ब्राउन शुगर/हेरोइन और 86.81 क्विंटल गांजा/मारिजुआना जब्त कर 100 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in