brokers-including-sarpanch-arrested-taking-bribe-amount-of-20-thousand-rupees
brokers-including-sarpanch-arrested-taking-bribe-amount-of-20-thousand-rupees

सरपंच सहित दलाल 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

जयपुर,11 फरवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) झालावाड टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को सरपंच ग्राम पंचायत तीतरवासा झालारापाटन जिला झालावाड और दलाल को बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी रायसिंह द्वारा शिकायत दी गई कि सरकार की फ्लैगशीप योजना मनरेगा में श्रमिकों से कार्य नहीं करवाकर जेसीबी से करवाये जाने के बावजूद मजदूरी उठाने की एवज में सरपंच ग्राम पंचायत तीतरवासा, झालारापाटन कालूलाल एवं दलाल रामलाल प्रजापत (प्राईवटे व्यक्ति) द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व मे शिकायत का सत्यापन कर उनकी टीम ने झालरापाटन में ट्रेप कार्यवाही करते हुये कालूलाल निवासी तीतरवासा जिला झालावाड हाल सरपचं ग्राम पंचायत तीतरवासा झालारापाटन को दलाल रामलाल प्रजापत निवासी झालरापाटन जिला झालावाड को परिवादी रायसिंह से 20 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in