brajesh-thakur-and-madhu-may-be-prosecuted-in-case-of-two-girls-missing-from-muzaffarpur-girl-house
brajesh-thakur-and-madhu-may-be-prosecuted-in-case-of-two-girls-missing-from-muzaffarpur-girl-house

मुजफ्फरपुर बालिका गृह से गायब दो लड़कियों के मामले में ब्रजेश ठाकुर और मधु पर हो सकती कार्रवाई

पटना/मुजफ्फरपुर, 07 मार्च (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से संबंधित केस में बालिका गृह से गायब दो लड़कियों के मामले में भी ब्रजेश ठाकुर और उसकी राजदार शाइस्ता परवीन उर्फ मधु पर कार्रवाई हो सकती है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने आज मामले की समीक्षा के बाद जांच अधिकारी दारोगा रवि गुप्ता को छह दर्जन बिंदुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसमें गायब दोनों लड़कियों की खोजबीन के लिए फिर से प्रयास करने और आरोपितों पर कार्रवाई का भी निर्देश शामिल है। दारोगा रवि गुप्ता ने बताया कि गायब दोनों किशोरियों का सुराग तलाशने के लिए टीम संबंधित इलाकों में जाकर जांच करेगी। इसके लिए इटावा व मधुबनी जाने के लिए आईजी से अनुमति ली जाएगी। बताया गया कि बालिका गृह का संचालन ब्रजेश ठाकुर व मधु कर रही थी। बता दें कि बालिका गृह कांड को लेकर सीबीआई की ओर से दर्ज केस में ब्रजेश, मधु व अन्य के खिलाफ सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि पुलिस की ओर से दर्ज केस अभी लंबित है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in