both-parties-filed-fir-in-extortion-from-property-dealer
both-parties-filed-fir-in-extortion-from-property-dealer

प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी में दोनों पक्षो ने दर्ज कराई एफआईआर

बेतिया, 19 मई (हि.स.)। जिले में नरकटियागंज के हरदिया चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर ने रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।इसमें चंद्रमणि राय, प्रमोद शर्मा समेत अन्य को आरोपित किया गया है। आरोप है कि आरोपित चंद्रमणि राय द्वारा लगभग एक माह पूर्व उससे दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी की रकम नही देने पर काम नही करने देने की धमकी भी दी गयी थी। बीते 13 मई को गांव का ही एक लड़का सुधाकर मिश्र उसके दरवाजे पर भागते हुए आया और उसके घर के लोगो से मारपीट की बात बताई।वे जब वहां पहुचे तब आरोपित चंद्र मणि राय समेत अन्य उससे ही उलझ पड़े। वह किसी तरह से अपने घर पहुँचा।बाद में आरोपित समेत अन्य उसके दरवाजे पर आ धमके और हथियार लहराते हुए गाली गलौज करने लगे। पुलिस को सूचना देने पर सभी भाग खड़े हुए।उधर, हरदिया गाँव निवासी ज्ञानती देवी ने भी सुधाकर मिश्र, मृत्युंजय मिश्र के विरुद्ध ठोकर मारने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि मटकोर में जाने के दौरान आरोपित सुधाकर मिश्र ने उसे बाइक से ठोकर मार दिया। इसी बीच दूसरे आरोपित ने उसके बाल पकड़कर गाली गलौज करते हुए रोड पर ही पटक दिया। इससे वह अर्धनग्न हो गयी।आरोपितों ने उसकी चेन तक चोरी कर ली।प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने आज बताया कि मामले में दोनों पक्षो के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in