bolero-looted-in-12-hours

किराया कर लूटी गई बोलेरो का 12 घंटे में खुलासा: दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

जोधपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले लोहावट पुलिस थाना क्षेत्र में हुई बोलेरो लूट के सिलसिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली। इस बारे में पुलिस ने पीडित की रिपोर्ट पर लूट का केस दर्ज किया था। गाड़ी किराए पर लेकर फिर लूटपाट को अंजाम दिया गया था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि मलार रिण निवासी पप्पूराम पुत्र तेजाराम मेघवाल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 8 फरवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपनी बोलेरो डीआई गाड़ी लेकर रामदेवरा बस स्टेंड पर खड़ा था। इस दौरान दो युवक उसके पास आए और उसे देणोक गांव चलने की बात कही। जिसके बाद 35 सौ रुपये में सौदा तय हुआ और दो अज्ञात युवक बोलेरो वाहन में बैठकर चालक के साथ निकल गए। रात करीब 9 बजे देणोक गांव की सरहद में हाईवे सडक़ पर पहुंचने पर देणोक गांव से पहले वाहन में सवार युवकों ने चालक से बोलेरो को रुकवाया और कहा कि उनकी तबीयत खराब हो रही है, उन्हें उल्टी आ रही है। जिसके बाद दोनों युवक बोलेरो से नीचे उतरे और वाहन में बैठे चालक के पास गए और उसका गला पकड़ा और उसे मारने की धमकी दी। तब वाहन चालक किसी तरह अपने आपको छुड़वा कर वहां से भाग गया। बाद में दोनों अज्ञात युवक बोलेरो वाहन लूटकर फरार हो गए। लूटे गए वाहन में करीब 6 हजार की नकदी व चालक का मोबाइल भी था। लोहावट थाना पुलिस ने पीडित वाहन चालक की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त लूटी गई बोलेरो पीलवा से लोहावट की तरफ आ रही है। जिस पर थानाप्रभारी ने फतेहसागर में नाकाबंदी करवाई। लेकिन लुटेरों ने नाकाबंदी को तोड़ दिया और पुलिस से बचकर भागने लगे। पंद्रह किलोमीटर तक पीछा: एसपी कयाल ने बताया कि जिसे पर लोहावट थाना पुलिस ने मय जाब्ता लुटेरों का करीब 15 किलोमीटर तक पीछा और बाद में उन्हें योजनाबद्ध तरीके से घेरकर दबोच लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम देचू थानान्तर्गत बन्नो का बास, नाथडाऊ निवासी पप्पूराम पुत्र गणपतराम जाट व लोहावट थानान्तर्गत हड़मान सागर निवासी सुरेश पुत्र भंवराराम जाट होना बताया। पुलिस ने लूटी गई बोलेरो को जब्त करने के साथ ही दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान ने बताया है कि बोलेरो वाहन लूटने की वारदात को अंजाम देने वालों में से एक पप्पूराम जाट के खिलाफ पूर्व में भी लूट व चोरी के मामले दर्ज हो रखे है। गत वर्ष जून में उसे बोलेरो केम्पर लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in