बोईसर में मिला कंकाल,आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बिहार रवाना

बोईसर में मिला कंकाल,आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बिहार रवाना

डेेेढ़ वर्ष पहले हत्या के राज का होगा पर्दाफाश मुंबई,20 जुलाई (हि.स.)। बोईसर के गणेश नगर इलाके में हत्या के बाद एक परिवार शव को ड्रम में छिपा कर फरार हो गया। हत्या पर्दाफास उस समय हुआ जब मकान मालिक रूम का किराया न मिलने के बाद सामान को बाहर निकालने गया। और कमरे में रखे एक ड्रम में एक कंकाल दिखा। मौके पर पहुँची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच में जुट गई। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार गणेश नगर में किराए के कमरे में झा परिवार रहता है। झा परिवार की बहू बुलबुल झा ने ससुरालवालों के जानलेवा हमले का केस दर्ज करवाया था। इसी बात को लेकर बुलबुल के पति,सास,ससुर सभी उस पर नाराज रहते थे। और केस वापस लेने का उस पर दबाब बना रहे थे। जिससे सभी उससे रोजाना मारपीट किया करते थे। आशंका जताई जा रही है, कि परिवार जून 2019 में बुलबुल की हत्या कर दी और शव को रूम में ही छिपाकर अपने गांव बिहार फरार हो गया। कमरे के मालिक लोकेश मीठालाल जैन को झा परिवार पिछले कई महीनों से रूम का किराया उनके अकाउंट में भेज दिया करता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद जब उन्हें किराया नही मिला तो उन्होंने दूसरे किराएदार को रखने के लिए रूम खाली करना शुरू क़िया। इसी दौरान जैन को एक ड्रम में कंकला मिला। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर पवन गणेश झा, बच्चुदेवी पवन झा ,दीपक गणेश झा और नितू मुकेश ठाकुर के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने कहा कि कंकाल को बरामद कर डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अब तक नही हुई है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हो गई है। हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in