bodies-of-two-newborns-found-in-tanda-medical-college-campus

टांडा मेडिकल कालेज परिसर में मिले दो नवजात शिशुओं के शव

धर्मशाला, 30 जनवरी (हि.स.)। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग के पीछे झाड़ियों से दो नवजात शिशुओं के शव बरामद हुए हैं। मेडिकल कालेज प्रबधंन को जब इन शवों के बारे में जानकारी मिली तो अस्पताल के कर्मचारियों ने दोनों शवों को लाकर अस्पताल लाया। बताया जा रहा है कि दोनों शिशुओं के शव करीब 24 से 27 सप्ताह के बीच के हैं। हालांकि इन नवजात शिशुओं के शव अस्पताल के परिसर में कहां से आए इस बारे में अभी कोई जानकारी नही है। उधर टांडा मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि दोनों शिशुओं के शव कहां से आए और यहां किसने फैंके यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस को भी सौंपा जाएगा ताकि यह पता चल सके कि यह शव यहां कैसे आए। उधर इस घटना के बाद टीएमसी प्रशासन खासकर सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल परिसर तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में इस तरह से दो शिशुओं के शवों का एक साथ मिलना कई तरह के सवाल खड़े करता है। हालांकि अब तो यह जांच में ही पता चल पाएगा कि आखिरकार यह शव यहां कहां से आए। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in