boarder-home-guard-working-in-mineral-department-rajsamand-trap-taking-bribe-of-twenty-thousand-rupees
boarder-home-guard-working-in-mineral-department-rajsamand-trap-taking-bribe-of-twenty-thousand-rupees

खनिज विभाग राजसमंद में कार्यरत बोर्डर होम गार्ड बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

जयपुर,20 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग राजसमंद में कार्यरत बोर्डर होम गार्ड को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित होमगार्ड रिश्वत की राशि पकडी गई रेती के डम्पर को छोडने की एवज में ले रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने बताया कि खनिज विभाग राजसमंद में कार्यरत बोर्डर होम गार्ड राजेश कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा है। इसं संबंध में कुन्दन सिंह निवासी कल्लाखेडी जिला राजसंमद ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि खनिज विभाग राजसमंद में कार्यरत बोर्डर होमगार्ड कर्मी राजेश कुमार ने गुरुवार को परिवादी के भाई सुरेन्द्र सिंह के रेती के डम्पर को पकडा था। जिस पर आरोपित कर्मी ने उसे छोडने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है और दस हजार रुपये लेकर डम्पर छोडने और शेष चालीस हजार रुपये की राशि जल्द देने की धमकी दे रहा है। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित राजेश कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in