Blind Murder busted: Son murders mother's boyfriend with two of his friends

ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाशः बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की मां के प्रेमी की हत्या

जयपुर,14 जनवरी (हि.स.)। कानोता थाना पुलिस ने 18 जुलाई 2020 को हुई हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाली गुत्थी का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2020 को सुबोध कुमार शर्मा निवासी दौसा की थाना इलाके में स्थित जामडोली चौराहे के पास हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी का फंदा लगाकर शव को पेड़ पर लटवाने के आरोप में मोहित मीना उर्फ मोनू निवासी गंगापुरसिटी जिला सवाई माधोपुर हाल जामडोली कानोता ,रवि कुमार गुर्जर निवासी सवाई माधोपुर और कैलाश चंद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रवि कुमार गुर्जर और कैलाश चंद मीणा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित मोहित मीणा से पूछताछ मे सामने आया कि उसकी मां कुछ पहले पिता को छोड कर सूरजपोल रामगंज में किराए से रहती थी। इस दौरान उसकी जान पहचान मृतक सुबोध शर्मा से हुई। इसके बाद लाॅकडाउन से पूर्व फौजी स्टेट केशव विधापीठ जामडोली में मकान बना कर रहने लगे,वहां भी मृतक सुबोध का आना जाना लगा रहा। यह बात मोहित और उसकी मां के पूर्व प्रेमी रवि कुमार गुर्जर को नागवार लगी। इस पर 17 जुलाई 2020 को मृतक सुबोध शर्मा व उसकी मां द्वारा एक साथ बैठकर शराब का सेवन करना और मारपीट से नाराज होकर मोहित ने रवि कुमार गुर्जर और उसके भाई कैलाश गुर्जर को मारने की योजना बनाई और योजना के अनुसार मृतक सुबोध कुमार शर्मा को बोलेरों में बैठाकर सुनसान जगह ले गए और गला दबा कर हत्या कर दी। तीनों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए घर से बैडशीट लाकर बुल्लुपुरा रोड के पास एक पेड से लटका कर फरार हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in