black-market-for-oxygen-linked-equipment-amid-corona-epidemic-four-arrested
black-market-for-oxygen-linked-equipment-amid-corona-epidemic-four-arrested

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की काला बाजारी, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच राजधानी में ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की काला बाजारी बढ़ गई है। इसी कड़ी में उत्तरी जिला एएटीएस और स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (ऑक्सीजन बनाने वाली छोटी मशीन) की काला बाजारी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं। बाजार में इनकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान विजय नगर, दिल्ली निवासी हिमांशु खुराना (26), शास्त्री नगर निवासी पवन मित्तल (26) और मॉडल टाउन निवासी दो सगे भाई हिमांशु हांडा (34) और आयुष हांडा (28) के रूप में हुई है। दोनों इस पूरे गोरखधंधे के साजिशकर्ता हैं। इनके पास से एक ऑडी और एक मर्सिडीज कार भी बरामद हुई है। आरोपित जरूरतमंद लोगों से कंसंट्रेटर के बदले 90 हजार से 1.10 लाख रुपये वसूल रहे थे। उत्तरी जिला पुलिस पकड़े गए सभी आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तरी जिले के डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस लगातार कोरोना महामारी के समय जरूरी दवाईयों और मेडिकल उपकरणों की काला बाजारी करने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में पुलिस को ट्वीटर पर सूचना मिली कि शास्त्री नगर के मित्तल स्टोर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दोगुने दामों पर 95 हजार रुपये में मिल रहा है। सूचना मिलते ही जिले की एएटीएस और स्पेशल स्टाफ ने छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान मित्तल स्टोर का एक मोबाइल नंबर मिला जो किसी महिला के नाम पर रजिस्टर मिला। नंबर की जांच हुई तो बार-बार उसकी लोकेशन बदलने लगी। इस बीच पुलिस की टीम ने आरोपित पवन मित्तल को बुधवार को दबोच लिया। उसके पास से दो कंसंट्रेटर मशीन बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि वह हिमांशु खुराना नामक शख्स से कंसंट्रेटर खरीदकर दोगुने दामों पर बेच रहा था। पुलिस ने फौरन छापेमारी कर हिमांशु खुराना को विजय नगर, दिल्ली से दबोच लिया। हिमांशु सदर बाजार में बैग की दुकान चलाता था। हिमांशु ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वह मॉडल टाउन के दो भाई हिमांशु हांडा व आयुष हांडा से खरीदकर लाता है। दोनों भाई मेडिकल उपकरणों के बड़े डिस्ट्रिब्यूटर हैं। दोनों काला बाजारी कर महंगे दामों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच रहे हैं। पुलिस की एक टीम ने मॉडल टाउन में छापेमारी मारकर दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से 168 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एडोप्टर बरामद कर लिये। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित आयुष के पास से मर्सिडीज और हिमांशु के पास से कंपनी के नाम रजिस्टर ऑडी कार बरामद हुई है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में आरोपी कंसंट्रेटर कहां से लाए। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in