bjp-councilors-submit-memorandum-about-city-problems-warns-of-radical-movement
bjp-councilors-submit-memorandum-about-city-problems-warns-of-radical-movement

शहर की समस्याओं को लेकर भाजापा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

राजगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। ब्यावरा शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्षद विष्णु साहू के नेतृत्व में सोमवार को तहसीलदार एमएस.चैहान को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया गया कि शहर में करोड़ों की पाइप लाइन बिछाने के बाद भी पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है, पांच से छह दिनों में शहरवासियों को पानी मिल रहा है, वह भी गंदा आ रहा है। इसी तरह वार्डों में गंदगी पसरी हुई है, साफ-सफाई के अभाव में नालियां चैक हो गई, मच्छर पनपने से बीमारियां बढ़ने के आसार बन रहे है। शहर में लाखों की कीमत से स्ट्रीट लाइट लगाई गई, जो आए दिन बंद रहती है। पिछले कुछ माह पहले स्वच्छता को लेकर कलेक्टर द्वारा शहर का भ्रमण किया गया, उसके बाद भी शहर में गंदगी व्याप्त है और लोग स्वच्छ पानी के लिए परेशान हो रहे है। पूर्व पार्षद विष्णु साहू ने कहा कि यदि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राशू आर्य, चंदन जादौन, राजू यादव सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in