bilaspur-the-news-of-the-kidnapping-of-the-girl-turned-out-to-be-false-the-police-settled-the-case-in-2-hours
bilaspur-the-news-of-the-kidnapping-of-the-girl-turned-out-to-be-false-the-police-settled-the-case-in-2-hours

बिलासपुर : युवती के अपहरण की सूचना निकली झूठी, सिरगिट्टी पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया मामला

बिलासपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवती के दो युवकों द्वारा अपहरण की सूचना झूठी निकली है। जिस पर पुलिस ने 2 घंटे में कार्रवाई करते हुए मामला सुलझा लिया है। सीएसपी निमेष बरैया ने बताया डायल 112 के माध्यम से शनिवार को जानकारी मिली थी कि सिरगिट्टी क्षेत्र की एक युवती को दो युवक अपहरण कर ले गए हैं। सूचना की गंभीरता और युवती के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के द्वारा 4 टीम बनाकर मामले की जांच की गई। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक व्यक्ति का पता चला जो कि युवती के घर के आस-पास देखा गया। पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पतासाजी की I समीर नामक युवक को चिन्हित किया और टीम को सक्रिय करते हुए युवती को 2 घंटे में सब कुशल बरामद किया गया। जिससे जानकारी मिली कि दोनों आपस में प्रेम संबंध है, जिस कारण युवक और युवती ने आर्य समाज के मंदिर में विवाह कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण पर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in