bilaspur-rape-charge-against-engineer-by-mixing-intoxicating-substance-in-water
bilaspur-rape-charge-against-engineer-by-mixing-intoxicating-substance-in-water

बिलासपुर: पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर इंजीनियर के खिलाफ बलात्कार का आरोप

बिलासपुर/रायपुर, 20 मार्च (हि.स.)। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता महिला बुटिक सेंटर चलाती है। पीड़िता ने 17 मार्च को अपनी शिकायत में बताया था कि, आरोपित ने साड़ी खरीदने का बहाना कर उसे अपने घर नूतन काॅलोनी में 2019 में बुलाया था। यहां पर उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जब वो बेहोश हो गयी तो आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। लोकलाज के भय से महिला ने इसकी शिकायत किसी को नहीं की। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपित महिला को धमकी और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब आरोपित पीडब्ल्यूडी अधिकारी का तबादला कबीरधाम हो गया और महिला को सरकारी नौकरी भी नहीं मिली तो इस बात से आहत पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पति से की, जिसके बाद सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। वहीँ इस घटना के संबंध में टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि, महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आरोपित की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in