bike-riding-miscreants-shot-vegetable-businessman
bike-riding-miscreants-shot-vegetable-businessman

बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी कारोबारी को मारी गोली

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर इलाके में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी का कारोबार करने वाले को गोली मार दी। वारदात के बाद कारोबारी से बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। बैग में तीन लाख 90 हजार रुपये रखे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिसमें करीब दो फुटेज में वारदात कैद हुई है। शुरूआती जांच में पुलिस अधिकारियों को शक है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों को पहले से ही पता था कि कारोबारी बैग में मोटी रकम लेकर बैंक आएगा। जानकारी के अनुसार, घायल कारोबारी की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई है। किशन का आजादपुर मंडी में कारोबार है। मंगलवार दोपहर वह मंडी से बैग में तीन लाख 90 हजार रुपये लेकर आदर्श नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचे। अचानक एक युवक आया और उनपर गोली चला दी। गोली हाथ में लगी। किशन सड़क पर ही बैठ गए। उनके हाथ से काफी ज्यादा खून बहने लगा। बदमाश ने उनके हाथ से नोटों से भरा बैग छीना और कुछ दूरी पर खड़े साथी के साथ बाइक से फरार हो गए। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशन को नजदीक के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई। पुलिस ने वारदात की जानकारी उनके परिवार वालों को दी। मंडी एसोसिएशन ने वारदात को लेकर रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि कारोबारी की जान और माल दोनों ही सुरक्षित नहीं हैं। हमेशा उनपर बदमाशों की निगाह रहती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से वारदात हुई है। उससे शुरूआती जांच में लग रहा है कि बदमाशों को किशन के बारे में मुखबरी हुई थी। । इसलिए कारोबारी के साथ काम करने वाले लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in