bike-riding-miscreants-shot-the-young-man
bike-riding-miscreants-shot-the-young-man

युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी जिले के अमन विहार इलाके में एक युवक पर उसके घर के बाहर बदमाशों ने गोली मार दी। जिनसे बचने के लिए जब युवक गली में भागा। बदमाशों ने उसका काफी दूरी तक पीछा किया। युवक ने बदमाशों से बचने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने युवक के बयान पर दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक की पहचान जितेन्द्र उर्फ काकू के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ रमेश एंक्लेव किराड़ी इलाके में चौथी मंजिल पर बने मकान में रहता है। इसी बिल्ड़िंग में बड़े भाई हरेन्द्र और महेन्द्र भी परिवार के साथ रहते हैं। वह पहले प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। लेकिन लॉकडॉउन में प्रॉपर्टी का काम बंद हो गया। वह फिलहाल बेरोजगार है। बीती रात करीब करीब सवा दस बजे जब वह अपनी अपनी स्विफ्ट कार से मार्किट जाकर अपने जूते व अन्य सामान लेकर घर पर पहुंचा। दरवाजा खटखटाकर वह दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहा था। अचानक उसको किसी ने पीछे से पीठ पर गोली मार दी। उसने किसी तरह से पीछे मुड़कर देखा,असलम और अखिल खड़े थे। दोनों प्रताप विहार पार्ट-3 में रहते हैं। दोनों के हाथा में पिस्टल थी। असलम ने अखिल को कहा कि यह एक गोली से मरने वाला नहीं है। इसको तू भी गोली मार दे। अखिल ने जैसे ही उसकी तरफ पिस्टल तानी। उसने हाथ में लिया सामान दोनों की तरफ फैंक दिया। जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत में दूसरी गली की तरफ भागा। दोनों पिस्टल लेकर उसकी तरफ दौड़े। दोनों दौड़ते हुए बोल रहे थे आज बचकर तू कहां पर जाएगा। आज तूझे मारकर ही दम लेगें। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी बाहर आ गए थे। उसने किसी तरह से बराबर की गली में रहने वाली अपनी बुआ का दरवाज खोला और उनके घर में घुस गया। दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। उसने पुलिस को बताया कि उसको शक है कि उसपर हमला कल्लू उर्फ प्रवीन ने करवाया है। पुलिस ने वारदात वाली जगह से खून के सबूत इक्ट्ठा किये। लेकिन उनको कारतूस का खोल बरामद नहीं हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in