bike-riders-robbed-a-mobile-of-a-woman-while-walking
bike-riders-robbed-a-mobile-of-a-woman-while-walking

बाइक सवार लुटेरों ने राह चलती महिला का लूटा मोबाइल

कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। शहर में सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने के बावजूद लुटेरों और चोरों का हौसला बराबर अफजाई है। इसी कड़ी में नजीराबाद थाना क्षेत्र में आफिस से घर जा रही महिला का दो बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटकर फरार हो गये। महिला ने राहगीरों की मदद से 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नजीराबाद थाने का फोर्स मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरु की। स्वरुपनगर के आदर्श नगर निवासी शिल्पी ब्यूटी पार्लर में टेलीकॉलर की जॉब करती हैं। पति रणधीर किसी कमनी में प्राइवेट कर्मी हैं। शिल्पी ने बताया कि वह गुमटी में बने एक ब्यूटी पार्लर में टेलीकॉलर की जॉब करती हैं। देर रात वह ऑफिस घर जा रही थी। तभी रास्ते में पति का फोन आ गया। वह बात करते—करते घर जाने लगीं अभी वह गुमटी चौराहे के पास पहुंची ही थी। तभी एक बाइक से दो युवक महिला के पास आकर रुके। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन ले गये। महिला कुछ दूर तक चिल्लाती हुयी उसके पीछे भागी मगर लुटेरे फर्राटा भरते हुये भाग निकले। महिला ने राहगीरों के जरिये 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नजीराबाद थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस महिला की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को दबोचा अनवरगंज पुलिस ने देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर के पास से कई मोबाइल और एक बाइक बरामद कर ली। पुलिस शातिर के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। अनवरंगज पुलिस देर रात अनवरगंज चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी थाना प्रभारी मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि शातिर मोबाइल लुटेरा लूट के कई मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा हैं शातिर जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी डिप्टी पड़ाव चौराहा के पास पहुंचे तभी शातिर पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर शातिर को पकड़ लिया। जब पुलिस ने शातिर के जेब की तलाशी ली तो शातिर की जेब से लूट के कई मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस पूछताछ के लिये शातिर को थाने ले आई। पूछताछ के दौरान शातिर ने अपना नाम राजीव कंजर उर्फ जागेश्वर निवासी कंजर बस्ती थाना सौरिख जिला कन्नौज बताया। शातिर ने पुलिस को बताया कि वह बीते कई दिनों से क्षेत्र में रहकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वह एक ग्राहक को लूट का मोबाइल देने के लिये आया था। वहीं क्षेत्राधिकारी अनवरगंज ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर लुटेरा हैं। शातिर के ऊपर पहले से कई मुकदमें हैं। शातिर क्षेत्र में घूम—घूमकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी से फरार अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in