bihar-train-operations-in-east-central-railway-affected-due-to-cyclone-yas
bihar-train-operations-in-east-central-railway-affected-due-to-cyclone-yas

बिहार: चक्रवात यास के कारण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

हाजीपुर, 28 मई (आईएएनएस)। चक्रवात यास का रेल परिचालन पर भी असर हुआ है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज हवा के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के कुछ रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। हालांकि तत्काल इसे ठीक करते हुए रेल परिचालन सामान्य कर दिया गया। चक्रवात यास को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा सभी रेलखंडों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजे कुमार ने शुक्रवार को बताया कि समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत मझौलिया और बेतिया रेलखंड के बीच सुबह करीब चार बजे किलोमीटर 201/16 के निकट एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड पर करीब एक घंटे तक बाधित रहा। उन्होंने बताया कि धनबाद मंडल के पारसनाथ और निमियाघाट स्टेशन के मध्य किलोमीटर 312/20-22 के निकट भी रेलवे पटरी पर एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण इस रेलखंड के डाउन लाईन पर सुबह साढे आठ बजे से 9.18 बजे तक परिचालन अवरूद्ध रहा। इस कारण 03546 गया- आसनसोल स्पेशल ट्रेन 9.13 बजे से 09.23 बजे तक पारसनाथ स्टेशन पर खड़ी रही। कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी- दरभंगा रेलखंड के जनकपुर रोड और बाजपट्टी स्टेशन के बीच भी एक पेड़ आएचई वायर पर गिर गया जिससे आएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया। लगभग 10.40 बजे ओएचई को चार्ज किया गया । भारी बारिश के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी ओएचई में खराबी आई। इधर, सोनपुर मंडल के नारायणपुर और सिलौत स्टेशन के बीच सुबह करीब चार बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण समपार संख्या 97 बी का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। बखरी और काढ़ागोला के मध्य भी बारिश के कारण परिचालन पर असर पड़ा । सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेलखंड में भारी बारिश के कारण करीब तीन घंटे तक रेलखंड के अप लाईन पर ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध रहा। ओएचई में खराबी आने के कारण हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच लगभग 11 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in