bihar-ndrf-rescues-mother-baby-after-delivery-from-flood-hit-area
bihar-ndrf-rescues-mother-baby-after-delivery-from-flood-hit-area

बिहार: एनडीआरएफ ने बाढ़ ग्रस्त इलाके से प्रसव के बाद जच्चा, बच्चा को सुरक्षित निकाला

बेतिया, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा प्रखंड में शनिवार को बाढ़ से घिरे एक गांव में प्रसव के पश्चात अत्यधिक पीड़ा झेल रही महिला को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नरकटिया गांव निवासी बोध चौधरी की पुत्री भवानी देवी (24) सुरक्षित प्रसव के लिए कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। इसी क्रम में शनिवार की सुबह उसे प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गई। परिजनों ने इसके बाद कई स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क साधा, लेकिन कोई नहीं पहुंच पाया, तब तक गर्भवती ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद भी महिला की पीड़ा कम नहीं हुई। परिजनों ने इस दौरान सिकटा प्रखंड के सर्किल ऑफिसर से संपर्क किया। उन्होंने तत्काल एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा को सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद महिला और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र, सिकटा में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in