बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बोला हमला, जेसीबी फूंकी

bihar-naxalites-attack-on-road-construction-company39s-base-camp-jcb-burnt
bihar-naxalites-attack-on-road-construction-company39s-base-camp-jcb-burnt

गया, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के चाकंद क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार की रात सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के बेस कैंप (आधार शिविर) पर धावा बोलकर वहां जेसीबी को फूंक डाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देर रात करीब 12 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने चाकंद में डी. के. एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर धावा बोल दिया और वहां कर्मचारियों, मजदूरों को अपने कब्जे में ले लिया और जेसीबी में आग लगा दी। इस घटना में नक्सलियों ने बेस कैंप के मालिक के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह का गंभीरता से आकलन किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटि (टीपीसी ) के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in