big-revelation-of-the-miscreant-injured-in-the-encounter-the-tea-paan-shop-and-the-conspiracy-to-kidnap-dr
big-revelation-of-the-miscreant-injured-in-the-encounter-the-tea-paan-shop-and-the-conspiracy-to-kidnap-dr

मुठभेड़ में घायल बदमाश का बड़ा खुलासा: चाय पान की दुकान और डा. के अपहरण की साजिश

- तीन अपहरणकर्ता पकड़े, तमंचे व कारतूस बरामद, दो की तलाश झांसी, 10 फरवरी (हि.स.)। बीती रात रक्सा-सीपरी मार्ग पर करारी पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम की गोली से घायल होकर पकड़े गए अपहरणकर्ता ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया। कुछ दिनों पूर्व हुए डॉक्टर गुरुबक्सानी के अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसने बताया कि हाइवे की चाय पान की दुकान पर डा. के अपहरण की साजिश रची गई थी। पुलिस ने घायल केे खुलासे के बाद उसके अलावा घटना में संलिप्त उसके दो शातिर साथियों को मय अवैध असलहों व कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो साथियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि बदमाशों द्वारा पुनः डाक्टर गुरुबख्शानी को निशाना बनाया जा सकता है। इस पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग किये जाने का आदेश दिया गया था। इसके चलते प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार देवेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ शिवानी तिराहे पर व प्रभारी निरीक्षक रक्सा अमित गंगवार मय हमराह पुलिस बल के साथ पुनावली रक्सा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक रक्सा द्वारा पुनावली रोड में मोटर साईकिल यूपी 93 डब्ल्यू 8743 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे,को चेकिंग के लिये रोका गया। इस पर पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साइकिल मोड़कर करारी की तरफ भागे। प्रभारी निरीक्षक रक्सा द्वारा सीसीआर पर संदिग्धों के भागने का मैसेज पास किया गया। जिसे गम्भीरता से लेते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया गया। इस पर सीपरी बाजार पुलिस द्वारा भाग रहे मोटर साइकिल सवार बदमाशों को करारी पुल के पास घेराबन्दी की गयी। दोनों तरफ से घिरा देखकर मोटर साईकिल को मोड़ते समय दोनों युवक सड़क पर गिर गये। इस दौरान युवकों द्वारा सड़क किनारे पड़े रेलवे के स्लीपर की आड़ लेकर पुलिस बल पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जबाब में फायर किये। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया जबकि उसका साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये युवक द्वारा अपना नाम राजवीर सिंह गुर्जर पुत्र स्वः कृपाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम लकारा थाना सीपरी बाजार झाँसी बताया व अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस, खोखा कारतूस बरामद किये गये है। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ...और उगल दिया अपहरण की साजिश का राज पूछताछ में पकड़े गये युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साथियों के साथ मिल कर झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हाईवे से डाक्टर आरके गुरूबक्सानी का अपहरण 25 लाख की फिरौती के लिए किया था। परन्तु डा. गुरुबक्सानी मुरैना मप्र से भाग निकला। डाक्टर उनके तमाम राज जान गया था। इसलिए वे लोग बीते रोज पुनः डाक्टर गुरुबख्शानी से वसूली व उसे धमकाने को जा रहे थे। उसने बताया कि वह दूध बेचने का कार्य करता है। हाइवे पर बादाम सिंह यादव पुत्र शिवचरन निवासी बासुदेव विहार थाना सीपरी बाजार की चाय-पान की दुकान पर प्रतिदिन दूध देने के कारण उनकी गहरी दोस्ती हो गयी थी। उसने बादाम से काफी पैसा वाला कार्य किए जाने के सम्बन्ध में बातचीत की। जिस पर बादाम ने भी अपने उपर 5 लाख रूपये का कर्जा होने की बात की। उसने बताया कि हाईवे पर प्रतिदिन डा. आरके गुरूबक्सानी टहलने आते हैं यदि उनका अपहरण कर लो तो काफी पैसा मिलेगा। जिस पर मेरे द्वारा रेकी करके अपने अन्य साथी पुष्पेन्द्र गुर्जर पुत्र राजबहादुर निवासी एकारा थाना उन्नाव बालाजी दतिया व रामलखन गुर्जर पुत्र गब्बर सिंह निवासी हिगोनाखुर्द थाना सिविल लाइन जिला मुरैना मप्र के साथ मिल कर डाक्टर का अपहरण किया और उसे रामलखन की कार से मुरैना ले गये थे। वहां से डा.भाग निकला था। इसके बाद पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों बादाम सिंह व पुष्पेन्द्र गुर्जर की तलाश कर बुधवार को दबोच लिया गया। बाकी दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि यदि पुलिस मुठभेड़ नहीं होती तो मामला गंभीर हो सकता था। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को दबोचने वाली पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in