Big reveal of Darbhanga police in gold robbery, 11 arrested including gold, diamond and cash
Big reveal of Darbhanga police in gold robbery, 11 arrested including gold, diamond and cash

सोना लूटकांड में दरभंगा पुलिस का बडा खुलासा, सोना,हीरा व नगदी समेत 11 गिरफ्तार

दरभंगा, 9 जनवरी (हि.स.)।शहर के नगरथाना अन्तर्गत बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में हुए सोना/रूपया लूटकांड में संलिप्त 11 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के अलावे 1472 ग्राम सोना, 71 पीस हीरा लगा सोना तथा 30 लाख 89 हजार पांच सौ रूपया बरामदगी का दावा दरभंगा पुलिस ने किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसपी) बाबूराम ने कहा कि अलंकार ज्वेलर्स में गत नौ दिसम्बर को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा करीब पांच करोड़ से अधिक का सोना/चांदी की लूट की घटना कारित की गयी थी। इस घटना के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 320/20, दिनांक 09.12.2020 धारा 395/397 भादवि दर्ज अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया। एसएसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी के फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने के लिए घटना की योजना बनाने एवं बाहर से आये अपराधकर्मियों को आश्रय देने वाले स्थानीय अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दिनांक 11/12.12.2020 की रात्रि में मंडल लाॅज, मदारपुर एवं बैलीपोखर मौलागंज के इलाके में छापामारी कर कुल 07 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गयी थी। इसमे भूषण सहनी, कन्हैया कुमार, केशव कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, गणेश कुमार व राजू उर्फ साका शामिल है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लहेरियासराय थाना कांड संख्या 609/20, दिनांक 12.12.2020, धारा 399/402 भादवि एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सोना की बरामदगी के लिए जिला पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से मुंगेर जिला पुलिस के सहयोग से द्वारा विकास झा को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया। विकास झा के निशान देही के आधार पर हाजीपुर जिला में लूटे गये सोना की बरामदगी के लिए समस्तीपुर पुलिस तथा एसटीएफ के सहयोग से हेमंत झा के घर पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में हेमंत झा के घर से 32 (बत्तीस) पुड़िया गांजा वजन लगभग 300 ग्राम बरामद हुआ। हेमन्त झा द्वारा बताया गया कि सोना अपने साला बबलू झा, सा.-बेलसंडी, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर को रखने के लिए दिया था। हेमंत झा के निशानदेही के आधार पर एसटीएफ तथा समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से छापामारी किया गया। जिसमें बबलू झा के घर से 126 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसे समस्तीपुर पुलिस को सौंपा गया। पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि अलंकार ज्वलैर्स को लूटने की साजिश में भूषण सहनी, कन्हैया साह, मनीष सहनी, विकास झा तथा रविन्द्र सहनी आदि शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि अपराधकर्मी विकास झा द्वारा हाजिपुर तथा मुजफ्फरपुर के सोना लूट के कांडों में नाम स्पष्ट हो जाने तथा पुलिस के पास फोटो, विडियो रहने के कारण घटना के दिन घटनास्थल पर उपस्थित नहीं रह कर पीछे से पूरी घटना को अंजाम देने में सहयोग की योजना बनाई गई थी। रविन्द्र सहनी एवं उसके साथी अपराधकर्मियों के सत्यापन के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि लूटा गया सोना मुख्य रूप से तरूण साह, पे. अशोक साह, सा. रेवाड़ी, थाना मुफसिल, जिला समस्तीपुर को बेचा गया था। एसटीएफ तथा बेगूसराय पुलिस के सहयोग से छापेमारी के क्रम में 408 ग्राम गलाया हुआ सोना बरामद हुआ। तथा प्रशांत ज्ञान देव तथा गौरव कारेल की गिरफ्तारी हुई। दुकान मालिक योगेश संभाजी फरार है। साथ ही इस कांड में शेष बचे सोना एवं अपराधकर्मियों की गिर्फतारी हेतु आसूचना का संकलन करते हुए छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in