big-action-of-customs-department-recovered-banned-cough-syrup-worth-one-crore-80-lakhs
big-action-of-customs-department-recovered-banned-cough-syrup-worth-one-crore-80-lakhs

कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई एक करोड़ 80 लाख का प्रतिबंधित कफ सीरप किया बरामद

पूर्वी चंपारण,07 जून (हि.स.)। बिहार में मोतिहारी जिले के नेपाल सीमा स्थित रक्सौल रक्सौल इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम डिपार्टमेंट की एंटी स्मगलिंग यूनिट द्वारा बाईपास रोड में खड़े एक कंटेनर से जांच पड़ताल के क्रम में 1170 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया है।ट्रक के अंदर खाने में छुपा कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था यह कफ सीरप। कस्टम उपायुक्त आशुतोष सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। पूछे जाने पर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। ट्रक सहित इसकी कीमत करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है।फिलहाल जप्त ट्रक पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।जल्द ही इससे जुड़े तस्करों पर नकेल कसी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in