bhilainagar-two-accused-arrested-with-28-cases-of-english-liquor-main-accused-escaped-by-dodging
bhilainagar-two-accused-arrested-with-28-cases-of-english-liquor-main-accused-escaped-by-dodging

भ‍िलाईनगर : 28 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपि‍त गिरफ्तार, मुख्य आरोपि‍त चकमा देकर हुआ फरार

भिलाई नगर, 17 अप्रैल (हि. स.) । जामुल पुलिस के द्वारा शनिवार सुबह एसीसी चौक एवं 32 एकड़ साईं मंदिर के पास दो वाहनों से 28 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत एक लाख 61 हजार एवं जब्त वाहनों की कीमत नौ लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। इस दौरान मुख्य आरोपित आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दो चार पहिया वाहन के साथ दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। जामुल पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसीसी चौक की ओर कार एवं 32 एकड़ साई मंदिर की ओर अवैध रूप से शराब ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना जामुल द्वारा एसीसी चौक के पास घेरा बंदी कर टाटा सफारी कार क्रमांक सीजी 07 एन.ए. 3500 को रोक कर तलाशी ली गई। आरोपित राहुल राजभर उम्र 24 साल निवासी सिम्प्लेक्स काष्टींग एसीसी चौक जामुल के द्वारा कार टाटा सफारी में 13 पेटी गोवा 624 पौवा 112.3 बल्क लीटर कीमती 74 हजार 880 रुपये को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया एवं 32 एकड सांई मंदिर के पास घेरा बंदी कर स्वीफ्ट कार कमांक सीजी 10 के 3300 को दौड़ा कर पकड़ा गया। किन्तु मुख्य आरोपित विशाल त्यागी फरार हो गया। आरोपित गगनदीप सिंह निवासी सुन्दर विहार कालोनी जामुल पकड़ा गया। जिनके कार स्वीफ्ट में 15 पेटी गोवा 720 पौवा 129.3 बल्क लीटर कीमती 86 हजार 400 रुपये को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपितगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 152, 153/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपित गणों को न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायालय भेजा गया। प्रकरण के फरार मुख्य आरोपित की पतातलाश की जा रही है। 28 पेटी शराब एवं दो वाहनों सहित पुल 11 लाख 11 हजार 280 रुपये का मशरूका जब्त किया गया है परंतु पुलिस मुख्य आरोपित को पकड़ने में असफल रही। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in