bhilainagar-driver-absconding-with-cold-drinks-for-rs-40-thousand-crime-registered-on-dealer39s-report
bhilainagar-driver-absconding-with-cold-drinks-for-rs-40-thousand-crime-registered-on-dealer39s-report

भ‍िलाईनगर : कोल्ड ड्रिंक्स की राशि 40 हजार रुपये लेकर चालक फरार, डीलर की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज

भिलाई नगर, 26 मार्च (हि.स.) । कोल्ड ड्रिंक्स आपूर्ति के बाद भिलाई 3 से लेकर खुर्सीपार क्षेत्र तक की 20 - 22 दुकानों से करीब 40 हजार रुपये एकत्रित कर चालक फरार हो गया। शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई तीन निवासी प्रशांत कुमार सिन्हा कोलड्रिंक कोका कोला का भिलाई तीन चरोदा खुर्शीपार का डीलर है। टाटा इंट्रा क्रमांक सीजी 07 सीसी 5517 को विगत एक सप्ताह से आकाश वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी पंजाबी मोहल्ला खुर्शीपार के द्वारा चलाता आ रहा है। 23 मार्च को सुबह 10.00 बजे गाड़ी में कोका कोला कोल्ड ड्रिंक्स खुर्शीपार के क्षेत्र मे दुकानो में सप्लाई करने हेल्पर अंकीत बाग के साथ भेजा था । शाम 06.30 बजे अंकीत बाग ने मोबाइल फोन कर के बताया कि चालक आकाश वर्मा खुर्शीपार क्षेत्र में करीब 20-22 दुकानों में कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई किया और दुकानदारों के द्वारा दिये गये करीब 40 हजार रुपये को अपने पास रखा हुआ था। गाड़ी को मस्जिद के पास खुर्शीपार में खड़ा करके 40 हजार रुपये एवं बिल बुक, कैश बैग को लेकर भाग गया है। हेल्पर गाड़ी लेकर गोडाउन पहुंचा । आकाश वर्मा को उसके मोबाइल नं.9109797142 पर फोन किया तो नहीं उठाया। रुपये अभी तक वापस नहीं किया है। अपना मोबाइल बंद कर दिया है । घर पर नहीं है। चालक आकाश वर्मा के द्वारा धोखाधड़ी कर कोल्ड ड्रिंक्स का 40 हजार रुपये बिल बुक कैश को लेकर भाग जाने की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा गुरुवार देर रात आरोपित अकाश वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in