bhilainagar-apprehended-theft-use-of-garbage-car-used-to-make-lockdown-an-opportunity
bhilainagar-apprehended-theft-use-of-garbage-car-used-to-make-lockdown-an-opportunity

भ‍िलाईनगर : लॉकडाउन को अवसर बना सूने मकान से चोरी करने वाले ग‍िरफ्तार, कचरा गाड़ी का किया इस्तेमाल

भिलाई नगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जोन-दो खुर्सीपार निवासी आंख का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे, लॉकडाउन में सूनेपन का लाभ उठाते हुए आरोपितों ने सोने के गहने सहित घर के सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया। सामान ढोने के लिए निगम की कचरा गाड़ी का इस्तेमाल किया। पुलिस ने सूचना के 24 घंटे के भीतर ही शुक्रवार को खुर्सीपार पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को धर दबोचा, जिसमें एक आरोपित नाबालिग है। आरोपितों के पास से चोरी किया गया सभी सामान जब्त कर लिया। थाना प्रभारी खुर्सीपार सुरेश ध्रुव ने बताया कि पीड़ित एन मोहन राव उम्र 39 साल साकिन क्वाटर नम्बर 11/एच सड़क 28 जोन 2 खुर्सीपार 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पड़ोसी राजन सात दिन पहले परिवार सहित दिल्ली चला गया था। मकान की देखरेख की जिम्मेदारी पीड़ित को सौपा गया था। मकान में काम करने वाली महिला के द्वारा इसे आकर बताया गया कि मकान का ताला टूटा हुआ है व घर का कुछ सामान चोरी हुआ प्रतीत हो रहा है। मकान मालिक को सूचना दी गई व उसके बताये अनुसार मकान को देखे जाने पर आलमारी टूटा हुआ था और सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। घर पर रखा एलईडी टीवी, .इन्वर्टर बैट्री कूलर, दो गैस सिलिंडर आलमारी में रखा सोने की माला, एक जोड़ी कान की बाली, एक सोने की अंगूठी व चिल्लहर पैसा जुमला कीमती करीबन डेढ़ लाख रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। पड़ोसी एन मोहन राव की शिकायत पर थाना खुर्सीपार में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडके कुछ घरेलू सामान बेचने के फिराक में घूम रहे है। संदेह के आधार पर उन्हें बुलाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने जोन दो खुर्सीपार निवासी राजन के घर पर चोरी करना स्वीकार किया। उनके निशानदेही पर चोरी की सम्पूर्ण मशरूका एलईडी टीवी, इन्वर्टर बैट्री, कूलर दो गैस सिलिंडर आलमारी में रखा सोने की माला, एक जोड़ी कान की बाली, एक सोने की अंगूठी चिल्लहर पैसा जुमला कीमती करीबन 1लाख 80 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को आरोपित हरीश कुमार साहू उम्र 20 साल खुर्सीपार अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in