bhilai-nagar-crimes-registered-against-husband-mother-in-law-and-two-brothers-in-law-for-harassing-wife-working-in-bsp-for-demanding-40-lakh-in-dowry-and-flats
bhilai-nagar-crimes-registered-against-husband-mother-in-law-and-two-brothers-in-law-for-harassing-wife-working-in-bsp-for-demanding-40-lakh-in-dowry-and-flats

भिलाई नगर : बीएसपी में कार्यरत पत्नी को दहेज में 40 लाख एवं फ्लैट देने की मांग को लेकर प्रताड़ित करने वाले पति, सास-ससुर एवं दो जेठ के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई नगर, 0 3 मार्च (हि. स.)। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत पत्नी से दहेज में 40 लाख रुपए की मांग करने वाले जमशेदपुर में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत पति उसके दो बड़े भाई एवं माता पिता के खिलाफ महिला थाने में बुधवार को अपराध पंजीबद्ध किया गया है। शादी से पूर्व दहेज लोभी परिवार के द्वारा नवविवाहिता के पिता से 20 लाख रुपए सगाई सहित अन्य खर्च के लिए खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे। महिला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता सौम्या सिंह उम्र 30 वर्ष भिलाई के वैजाग हस्टल सेक्टर 4 में रहती है । मायका बिजुरी अनुपपुर मध्यप्रदेश में है। शादी सामाजिक रीति रिवाज से 19 फरवरी 2019 को डीटी 1620, 1621 धुर्वा ,गोलचक्कर रांची (झारखंड) निवासी प्रकाश कुमार सिंह के साथ हुई थी । शादी के पूर्व ससुराल वालो ने अपनी आर्थिक असमर्थता प्रकट करके शादी खर्च के लिये 05 लाख रुपये एवं सगाई में 10 लाख रुपये व स्त्रीधन के लिये 05 लाख रुपये लिये थे। कुल 20 लाख रुपये सास चंद्र मुन्नी देवी के बैंक खाते में पिताजी के द्वारा भेजे गये थे। कुल 45 लाख रूपये पिताजी शादी में खर्च किये। शादी के बाद सौम्या सिंह अपने ससुराल रांची गई जहां दूसरे दिन ही ससुर एवं जेठ द्वारा पिताजी को रिसेप्शन के लिये पैसे भेजो कहकर दबाव बनाये , मना करने पर सास ने सारे जेवर अपने पास रख ली एवं सास , ससुर व दोनो जेठ मिलकर दहेज आया नही कहकर शारीरिक एवं मानसिक प्रताडना देने लगे। पति जमशेदपुर में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है । सौम्या पति के साथ जमशेदपुर चली गई। वहां रहने दौरान भी पति को ससुराल वालो के भडकाने पर रूपयो की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने लगा एवं सभी परिवार वाले मिलकर 40 लाख रुपये एवं फ्लैट की मांग कर प्रताडित करते रहे। सौम्या बीएसपी भिलाई में कार्यरत है। जो भिलाई से जमशेदपुर आती जाती। पति बीच बीच में भिलाई आता था। हमेशा पैसो की मांग कर प्रताडित करता था एवं तलाक के लिये दबाव बनाता था। दिसम्बर 2019 को पति के पास जमशेदपुर गई थी जहां उक्त रकम की मांग कर लडाई झगडा कर घर से निकाल दिये तो दिनांक 16/12/19 को भिलाई आ गई हूं। पिताजी पारिवारिक स्तर से प्रयास करते रहे फिर अगस्त माह में आवेदन पत्र वरिष्ठ कार्यालय में दी । सौम्या सिंह ने परेशान होकर अपने पति -प्रकाश कुमार सिंह एवं ससुराल वालों चंद्रमुनी देवी , ससुर लालबाबू सिंह , जेठ दीपक कुमार सिंह , प्रभात कुमार सिंह द्वारा दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया जिस पर सभी पांच आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एक्ट 498 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in