भिलाई नगर:महाराष्ट्र में निर्मित 102 पेटी देशी शराब जप्त, चार आरोपित पकड़ाए

bhilai-nagar-102-cases-of-indigenous-liquor-made-in-maharashtra-seized-four-arrested
bhilai-nagar-102-cases-of-indigenous-liquor-made-in-maharashtra-seized-four-arrested

भिलाई नगर, 9 मई (हि. स.)। हल्का औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज में आज दोपहर को दबिश देकर जामुल पुलिस द्वारा 102 पेटी देशी अवैध शराब जप्त की गई है। उक्त शराब चार पहिया वाहन में तस्करी के लिए लोड की जा रही थी। जप्त शराब महाराष्ट्र की बताई गई है, जामुल पुलिस द्वारा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन की तलाश की जा रही है। मय वाहन जप्त शराब की कीमत साढ़े 6 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आज दोपहर में सूचना मिली कि युनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई के अंदर में अवैध रूप से शराब छिपा कर रखा गया है। सूचना पर थाना जामुल द्वारा युनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में रेड कार्यवाही किया गया। जहां पर फर्नीचर बनाने की आड़ पर गोडाउन के अंदर वाहन बोलेरो पी-कप कमांक सीजी 07 ए.डब्ल्यू. 2846 में देशी शराब सेवन-स्टार पंच से लगी हुई थी । उक्त शराब महाराष्ट्र राज्य में बिकी हेतु कार्टूनो में भरा हुआ था, जिसे बोलेरो पी-कप वाहन में लोड किया जा रहा था। मौके पर कृष्णा जंघेल, एस. अनिल, मुकेश साहू , योगेश साहू को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से 102 पेटियों में भरा हुआ 4896 पौव्वा 882 बल्क लीटर शराब कीमती 2,54,592 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती 04 लाख रूपये, कुल कुल कीमत 6,54,592 रूपये अवैध रूप से फैक्ट्री के अंदर से जप्त किया गया। पुलिस की रेड कार्यवाही को देखकर आरोपित अनिल यादव एवं काके, निवासी केम्प-2 भिलाई, फरार हो गया। उक्त फैक्ट्री को अशोक राव द्वारा किराये लिया गया है। आरोपितोंके विरुद्ध अपराध कमांक 168/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है । आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दुर्ग भेजा गया है। फरारआरोपित अनिल यादव , काके एवं अशोक राव साकिनान केम्प-1 की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in