bhilai-6-accused-of-wire-theft-caught-in-bsl-industry-120-kg-copper-wire-seized
bhilai-6-accused-of-wire-theft-caught-in-bsl-industry-120-kg-copper-wire-seized

भिलाई : बीएसएल इंडस्ट्री में वायर चोरी के 6 आरोपित पकड़ाये, 120 किलो कॉपर वायर बरामद

भिलाई नगर 17 अप्रैल(हि.स.)। खुर्सीपार स्थित बीएसएल इंडस्ट्री में वेल्डिंग वायर चोरी करने वाले 6 आरोपियों को आज खुर्सीपार पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपितों के पास से 120 किलो तांबा वायर भी जप्त किया गया है। जब तू कॉपर वायर की कीमत 25000 बताई गई है। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि बीएसएल इंडस्ट्री रेल ट्रैक इंजीनियरिंग कंपनी का चौकीदार रजत चौबे कल शाम 5:00 बजे कंपनी के गेट में ताला लगा कर घर चला गया था आज सुबह 9:00 बजे लौटा तो देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है। थाना खुर्सीपार में सुपरवाइज़र रजत चौबे निवासी राजीव नगर खुर्सीपार की रिपार्ट पर अप क्र 179/21 धारा 457,380 भादवी क़ायम कर विवेचना में लिया गया । खुर्सीपार थाना स्टाफ के द्वारा आज ही पुराने चोरो को धरपकड़ कर उनसे पूछताछ किया गया। काफी प्रयास के बाद चोरो के एक ग्रुप के द्वारा चोरी करना पता चलने पर उन्हें तत्काल राउंड अप कर चोरी का पूरा माल 120 किलो वेल्डिंग वायर कीमती, 25 हज़ार जप्त किया गया। मामले में 6 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित में टिंकू सिंह 21 वर्ष, नरेश कुमार नगारची 21 वर्ष, अमरपीत सिंह 32 वर्ष, सुशील कुमार 22 वर्ष, विक्रम बाघ 37 वर्ष, इन्दल माझी 28 वर्ष सभी निवासी खुर्सीपार शामिल है । जो फैक्टरियों से माल चोरी कर उसे खपाने का काम करते है। खुर्सीपार पुलिस उनसे चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in