bharatpur-excise-officer-arrested-taking-bribe-of-six-thousand-rupees
bharatpur-excise-officer-arrested-taking-bribe-of-six-thousand-rupees

भरतपुर आबकारी प्रहराधिकारी छह हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,24 मार्च (हि.स.)।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भरतपुर ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए भरतपुर आबकारी प्रहराधिकारी को छह हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित आबकारी प्रहराधिकारी से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर महेश मीणा ने बताया कि भरतपुर के आबकारी प्रहराधिकारी विक्रम सिंह को छह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। इस सबंध में पीडित रामेश्वर शर्मा ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी चाची लक्ष्मीदेवी के नाम ग्राम पंचायत बाबैन तहसील कुम्हेर जिला भरतपुर की समूह संख्या 58 की देशी-विदेशी मदिरा की दुकान ग्राम बौराई पर कोई केस नहीं बनाने की एवज में आबकारी प्रहराधिकारी विक्रम सिंह मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पीडित से छह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आबकारी थाना भरतपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in