कानपुर पुलिस मुठभेड़ में बेल्हा का लाल शहीद, वेलखरी में छाया मातम
कानपुर पुलिस मुठभेड़ में बेल्हा का लाल शहीद, वेलखरी में छाया मातम

कानपुर पुलिस मुठभेड़ में बेल्हा का लाल शहीद, वेलखरी में छाया मातम

प्रतापगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। कानपुर जिले में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के वेलखरी गांव निवासी शहीद उप निरीक्षक अनूप सिंह के गांव में मातम छाया हुआ है। अनूप के शहादत की खबर मिलते ही आसपास के गांव के लोग, रिश्तेदार घर पर जमा हो गए। जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ शहीद के गांव बेलखरी पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने शहीद के बेटे को गोद में लिया तो सभी की आंखें नम हो गईं। शहीद अनूप के पिता रमेश बहादुर सिंह रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं। तीन बेटों में से दूसरे अनूप थे। अनूप के दो मासूम बच्चों में बड़ी बेटी गौरी और बेटा सूर्यांश है। शहीद अनूप की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई। आगे की पढ़ाई इलाहाबाद के विश्वविद्यालय में हुई। वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती में चयन हुआ। उसके बाद 2013-14 एसआई में भर्ती हुए। अनूप सिंह के जाने से पत्नी नीतू सिंह और बेटी गौरी, बेटे सूर्यांश सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in